लाखों पेंशनर्स को सरकार ने दी बड़ी राहत, मई महीने में खाते में आएगी पेंशन की राशि, सरकार का बड़ा फैसला

pensioners pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनर्स के पेंशन (pensioners pension) पर बड़ी अपडेट है। एक बार फिर से केंद्र सरकार द्वारा पेंशनर्स को राहत दी जा सकती है। दरअसल रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के सभी पेंशनर्स को 25 मई तक लाइफ सर्टिफिकेट दस्तावेज (life certificate Document) अपलोड करने के लिए डेडलाइन (deadline) तय कर दी गई। माना जा रहा है कि इसे फिर से बढ़ाया जा सकता है। हालाकि पेंशनर्स की शिकायत है कि लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इधर सरकार ने कहा है कि लाइफ सर्टिफिकेट दस्तावेज जमा नहीं होने के कारण इस महीने पेंशन (pension) में देरी नहीं की जाएगी और उन्हें मई महीने की पेंशन का भुगतान किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि 36,000 से अधिक रक्षा पेंशनभोगियों ने अभी तक अपनी मासिक पेंशन के प्रसंस्करण के लिए अनिवार्य जीवन प्रमाण पत्र जमा करके अपनी वार्षिक पहचान पूरी नहीं की है, जो कि एक नई ऑनलाइन वितरण प्रणाली के तहत अनिवार्य है। अधिकारियों ने कहा कि मई महीने के लिए उनकी पेंशन को इस विशेष मामले के रूप में नहीं रोका जाएगा, ताकि पेंशनर्स को असुविधा न हो।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi