Jabalpur News : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल को किया अवैध घोषित

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जो कि अस्पताल पहुंचकर उसे अवैध घोषित किया।

Amit Sengar
Published on -
jabalpur news

Jabalpur News : जबलपुर शहर में निजी अस्पतालों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है। कि वह खुले आम स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के बिना ही धड़ल्ले से बिना पंजीयन के अस्पताल चला रहे हैं। इतना ही नहीं मरीज को भर्ती करके अस्पताल में इलाज भी किया जा रहा है। जो कि सीधे-सीधे उनकी जान से खिलवाड़ भी है। जबलपुर के करमेता के पास स्थित संस्कारधानी अस्पताल में भी एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए संस्कारधानी अस्पताल को अवैध घोषित किया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक संस्कारधानी अस्पताल का पंजीयन समाप्त हो चुका था इसके बावजूद भी खुलेआम वहां न सिर्फ मरीजों का इलाज कर रहे थे, बल्कि अस्पताल में मरीजों को भर्ती भी किया गया था। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के पास पहुंची शिकायत के बाद जब स्वास्थ्य विभाग पुलिस और राजस्व का अमला अस्पताल पहुंचा तो देखा कि 40 से अधिक मरीज अवैध रूप से अस्पताल में भर्ती है।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”