युवती के अपहरण मामले में फरियादी पर इसलिये लिया जा सकता है एक्शन !

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) के कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण शिकायत पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। युवती का अपहरण हुआ है या बात कुछ और इसे लेकर फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कार ड्राइवर इंदर चौधरी निवासी पीपल्याकुमार निपानिया रोड की इनोवा कार में इवेंट के काम से जा रही युवती और उसकी दोस्त को कनाडिय़ा रोड स्थित कैलिफोर्निया सिटी लेकर जाया जा रहा था। तब ही सेवाकुंज अस्पताल के पास एक अन्य कार चालक ने उनकी कार के सामने कार अड़ाई और उसमें से रितेश राजपूत निवासी पालदा और उसके साथी उतरे और दोनों युवतियों और ड्रायवर इंदर के साथ मारपीट की। इसके बाद मारपीट करने वाला एक युवक एक युवती को कार में अगवा कर ले गया।

यह भी पढ़े…Job: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में नौकरी का मौका, 21 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जाने डीटेल 

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”