Khargone News : शासकीय किताबें बेचने के मामले में इंदौर आयुक्त ने प्रभारी प्राचार्य राठौड़ को किया निलंबित

खरगोन, बाबूलाल सारंग। बड़वाह स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक सुधीर राठौड़ (principal rathod) द्वारा 28 जुलाई गुरुवार शाम करीब 5 बजे स्कूल कक्ष में रखी शासकीय किताबों को रद्दी में बेचने का मामला प्रतिनिधि द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर किया था। प्रकाशित खबरों के माध्यम से शिक्षक के इस कारनामे को लेकर शिक्षा विभाग के स्थानीय एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाया था। जिसके बाद 13 सितंबर मंगलवार दोपहर में जब प्रतिनिधि ने डीईओ के.के डोंगरे से इस मामले में होने वाली कार्यवाही को लेकर चर्चा की तो उन्होंने जॉच प्रतिवेदन के आधार पर संभाग आयुक्त को निलंबन का प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही थी।

Khargone News : शासकीय किताबें बेचने के मामले में इंदौर आयुक्त ने प्रभारी प्राचार्य राठौड़ को किया निलंबित


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”