सभी जिलों में शुरू होंगी एमपी हाऊसिंग बोर्ड की योजनायें, अधिकारियों ने दिए निर्देश, जनता को मिलेगा लाभ

MP Housing Board Schemes : मप्र गृह निर्माण मंडल यानि एमपी हाउसिंग बोर्ड ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष की तैयारियां तेज कर दी हैं, मंडल अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वर्ण जयंती वर्ष को यादगार बनायें, उधर मंडल आयुक्त ने अधीनस्थों को आदेश दिए हैं कि हर जिले के लिए कोई न कोई योजना प्रारंभ करें चाहे वो आवासीय हो, व्यवसायिक हो अथवा भूखंड आधारित योजना हो उसे मूर्त रूप प्रदान करें।

मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधो-संरचना मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने शुक्रवार भोपाल मुख्यालय से मंडल के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की वर्चुअल समीक्षा की उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय-सीमा में पूरा करने के संकल्प के साथ अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंति वर्ष को यादगार रूप में मनाया जाये। उन्होंने कहा कि आवासीय योजना हो, री-डेंसीफिकेशन हो या अटल आश्रय योजना सभी के काम समय-सीमा में पूरा करें। काम समय पर पूरा नहीं होने से मंडल की साख तो प्रभावित होती ही है, साथ ही मटेरियल की कीमतों में भी वृद्धि हो जाती है। हमारी प्राथमिकता समय-सीमा में काम को पूरा करना होना चाहिए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....