कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, नए पे रिवीजन स्केल का मिलेगा लाभ, 24000 से 74000 तक होगी सैलरी, अगस्त महीने से मिलेगा लाभ

cpcc

विजयवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (Employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल प्रदेश सरकार (State Government) द्वारा कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। उनके लिए नए पे स्केल (New Pay Scale) की घोषणा कर दी गई है। जिसके बाद वेतनमान में संशोधन (revision of pay scale) से उन्हें बड़ा लाभ मिलेगा। वही उनके सैलरी में बंपर वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि यह घोषणा पंचायत सचिव और वार्ड सचिव के मूल वेतन को लेकर की गई है। प्रदेश सरकार की इस घोषणा से निश्चित ही कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कार्यरत ग्राम/वार्ड सचिवालय कर्मचारियों की परिवीक्षा घोषणा के संबंध में एक जीओ जारी किया। G.O.Ms में नं 5, राज्य सरकार ने कलेक्टरों को उन सभी ग्राम और वार्ड सचिवालय कर्मचारियों के लिए परिवीक्षा घोषित करने के लिए अधिकृत किया है जिन्होंने दो साल या सेवा पूरी कर ली है और विभाग की परीक्षा पास कर ली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi