भोपाल- NSUI ने जताया विरोध, व्यापमं मुख्यालय के सामने टांगा घोटाला चौराहे का बैनर

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों प्रदेश में एक बार फिर व्यापमं को लेकर खासा विरोध जारी है, शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने व्यापमं चौराहे का ही नाम बदलकर घोटाला चौराहे का बैनर लगा दिया, हालांकि जब तक मौके पर पुलिस पहुँचती उससे पहले ही एनएसयूआई कार्यकर्ता अपने बैनर लेकर मौके से निकल लिए, लेकिन उनका यह अनोखा प्रदर्शन चर्चा में आ गया।

यह भी पढ़ें…. इंस्टाग्राम पर बिना किसी नोटिफिकेशन के भी मैसेज भेज सकते हैं आप, जाने इसका तरीका 

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता हाथों में बैनर लेकर व्यापमं चौराहे पहुंचे और देखते ही देखते उन्होंने बैनर खोला और व्यापमं चौराहे पर टांग दिया, बैनर में घोटाला घर चौराहा लिखा हुआ था, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि व्यापमं ने हजारों लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद किया है और लगातार अभी भी धांधली जारी है, यही वजह है कि अब इस चौराहे का नाम बदलकर घोटाला घर चौराहा रख देना चाहिए। मौके पर ही कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए, लेकिन जैसे ही उन्हे पुलिस के आने की सुगबुगाहट मिली, कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लेकर मौके से निकल लिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur