MP : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव सहित 3 निलंबित, 18 अधिकारियों को नोटिस जारी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों (corrupt officers) के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल एक बार फिर से प्रोजेक्ट निदान के तहत कलेक्टर (collector) ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने पर कलेक्टर द्वारा पटवारी, आरआई, सीईओ को नोटिस (notice) और पंचायत सचिव को निलंबित (suspend) करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इतना ही नहीं कलेक्टर ने इस मामले में नायब को नोटिस देने के भी निर्देश जारी किए हैं।

दरअसल मामला नरसिंहपुर जिले का है। जहां निरीक्षण के बाद कलेक्टर रोहित सिंह ने लोगों की समस्या सुनी। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत खमरिया और भैरोपुर में बिजली की समस्या लगातार जारी रहती है। जिसमें सुधार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। लोगों की समस्याओं का निदान भी मौके पर ही किया गया। वही सिलहटी में ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने Patwari और RI को कारण बताओ नोटिस जारी करने और ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीईओ जनपद और नायब तहसीलदार को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi