घुटनों के दर्द से निजात के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, बैंक मैनेजर से ठगे करीबन 43 लाख

BHOPAL NEWS : घुटनों के दर्द से निजात दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के सदस्य को भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है, आरोपी ने आयुर्वेदिक ईलाज के नाम पर 42 लाख 73 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी, इसे जोधपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी करता था। गैंग के सदस्य होटल रेस्टोरेंट और पार्क के आसपास बुजुर्ग महिलाओं को शिकार बनाते थे। पकड़े गए आरोपियों के कई बैंक खाते सामने आए है।

पूछताछ में हुआ खुलासा   
खास बात यह है की गिरोह के सदस्य ऐसे लोगों पर नजर रखते थे जो बुजुर्ग होते थे और घुटनों के दर्द से पीड़ित होते थे,, गिरोह के सदस्य शहर की कालोनी के पार्क में  घूमने के बहाने जाते और वहाँ आने वाले बुजुर्गों को अपनी बातों में फंसा कर अपना शिकार बनाते, गैंग के दो सदस्य वैद्य व सहायक बनकर इलाज करने घर भी जाते थे वही सहायक बनकर घर इलाज करने पहुंचा गिरोह का सदस्य बैंक जाकर अपने गैंग के खाते में पैसे जमा कराता था, पैसे आते ही जोधपुर में  स्थित सदस्य तुरंत निकाल लेता था।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj