MPPEB : इस परीक्षा पर आपत्तियां आमंत्रित, 2022 में आयोजित होंगी कई परीक्षाएं, देखें डिटेल्स

MPPEB recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPEB के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है। दरअसल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) सहायक संपरिक्षक, कनिष्ठ सहायक सहित डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके लिए आंसर की (Answer key) जारी किया गया था। अब इस पर MPPEB द्वारा छात्रों से विशेषज्ञों के उत्तर पर आपत्तियां आमंत्रित की गई है। छात्र आंसर की जारी होने के बाद लिंक एक्टिव (link activate) होने के 3 दिन के भीतर आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं।

दरअसल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) के अंतर्गत सहायक संपरिक्षक सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर(Data Entry Operator) सहित अन्य पदों पर भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रश्न पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि प्रश्न उत्तर के लिए परीक्षार्थी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकेंगे।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi