ग्राम पंचायत जाट में उपसरपंच का मुकाबला रहा रोचक पूर्ण

नीमच, कमलेश सारडा। जिले के जावद जनपद में आने वाली सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जाट (gram panchayat jatt) जो कि हमेशा अपने कारनामों के कारण चाहे साफ सफाई को लेकर हो या भृष्टाचार के लिए या सबसे ज्यादा सचिव बदलने के लिए जिले में हमेशा सुर्खियों बटोरती रही है, आठ साल के लंबे इन्तजार के बाद ग्राम पंचायत जाट के लिए आदीवासी सीट मिली जिसके चलते ग्राम पंचायत जाट का सरपंच बनने के सपने देखने वाले दावेदारों के सारे सपने काफूर हो गए और ग्राम पंचायत जाट को तरौली ग्राम से भाजपा समर्पित युवा आदिवासी लालू राम के रूप में ग्राम वासियो ने सरपंच चुना वहीं ग्राम पंचायत जाट में 21 वार्ड वाली पंचायत में चार पंच मुस्लिम समाज से चुनकर आए थे।

ग्राम पंचायत जाट में आदिवासी सरपंच बनने के बाद से ही उपसरपंच की दौड़ में कुछ धनाढ्य लोग मैदान में उतर गए ओर अपना अपना प्रभाव धनबल के साथ दिखाने लगे जिसके चलते उपसरपंच के पद को लेकर घमासान देखने को मिला तो दावेदारों ने वार्ड पंचों को अपने-अपने पक्ष में वोट करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी वही एक दावेदार द्वारा मैदान छोड़ने पर एक नए दावेदार ने जोकि समाजसेवी किशन लाल ब्रमभट्ट समर्थक होकर मेदान में उतार दिया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”