IPS गौरव राजपूत बने देश के सबसे कम उम्र के IG

भोपाल, डेस्क न्यूज़। मध्यप्रदेश के आईपीएस अधिकारी गौरव राजपूत देश के सबसे युवा आईजी बन गए है। वर्ष 2004 बैच के आईपीएस गौरव राजपूत हाल ही में पदोन्नत होकर डीआईजी से आई बने है। ऐसे में अब वह देश के सबसे युवा आईजी है, महज 41 साल की उम्र में गौरव राजपूत फिलहाल देश के इकलौते आईजी है। गौरव राजपूत को डीआईजी सीआईडी से आईजी के पद पर पदोन्नत कर ओएसडी एवं पदेन सचिव गृह विभाग बनाया गया है। इसके लिए डीपीसी 30 दिसंबर को ही हुई थी।

यह भी पढ़े.. MP College : ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर विभाग की बड़ी तैयारी, शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

गौरव महज 24 साल की उम्र में ही आईपीएस बन गए थे, उनकी स्कूली शिक्षा की शुरुआत मध्य प्रदेश के विदिशा और फिर भोपाल में हुई थी। आईपीएस बनने के बाद गौरव राजपूत अनूपपुर, मुरैना, मंडला, देवास और कटनी जिलों में पुलिस अधीक्षक रहे। अपनी पोस्टिंग के दौरान आईपीएस गौरव राजपूत ने न सिर्फ सख्त अफसर के रूप में जाने जाते है बल्कि नवाचार के लिए भी आईपीएस गौरव राजपूत का नाम लिया जाता है।डीआईजी महिला अपराध इंदौर बनने के बाद रतलाम डीआईजी का पद भी इन्होंने बखूबी संभाला। अब गृह विभाग के सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आईपीएस गौरव संभालेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur