हजारों कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, विभाग ने जारी किया पत्र, पेंशन-ग्रेच्युटी का जल्द मिलेगा लाभ

pm awas amount

पटना, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (State Government) द्वारा एक बार फिर से कर्मचारियों (employees) को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। दरअसल हजारों कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) के दायरे में लाया जाएगा। इसके लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। विभाग के संकल्प पत्र जारी करने के बाद ही जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जिसका लाभ हजारों कर्मचारियों को होगा।

दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत राज्य स्तर को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-उपकेंद्र के ₹15000 से अधिक मानदेय (Honorarium) पाने वाले कर्मचारियों को जल्दी EPF के दायरे में लाए जाने के लिए संकल्प पत्र जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संकल्प पत्र जारी करने के साथ इसमें लिखा गया है कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मी ईपीएफ के दायरे में लाया जाएगा। यह लाभ उन संविदा कर्मी को दिया जाएगा। जिन्होंने अप्रैल 2015 को या इसके बाद से ₹15000 का मासिक मानदेय पा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi