गबन के आरोप में बिजली कंपनी अधिकारी निलंबित, एफआईआर

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। भ्रष्टाचार पर सख्त एक्शन के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक्शन ले रहे हैं। बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए सरकारी राशि का गबन करने वाले एक अधिकारी को निलंबित (Suspend) कर दिया है और FIR दर्ज करने की कार्यवाही भी की है।

जानकारी के अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के बैतूल वृत्त के वितरण केन्द्र घोड़ाडोंगरी में पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारी दशरथ दरवाई द्वारा राजस्व संग्रह राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं की। शिकायत के बाद राशि का गबन होना प्राथमिक जांच में सही पाया गया। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।  निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय उपसंभाग आमला नगर जोन किया गया है। श्री दशरथ दरवाई के विरूद्ध थाना रानीपुर बैतूल में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही कर दी गई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....