Holi 2023 : युवक ने Zomato से 14 बार पूछा ‘भांग है क्या,’ दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब…

Zomato

Holi 2023 : होली का त्योहार है और इस दिन लोग जमकर धूम-धड़ाका, मौज मस्ती करते हैं। ये दिन रंग खेलने के साथ खाने पीने के नाम रहता है। वहीं मय और भांग के शौकीनों की भी इस दिन मौज रहती है। होली पर भांग घोटकर पीना एक कॉमन प्रेक्टिस रही है और कई लोग इस दिन भांग का नशा करते हैं। हालांकि किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक होता है और नशे से दूर रहना ही बेहतर है। लेकिन होली पर भांग खाने वालों की कमी नहीं। ऐसे में एक मजेदार मामला सामने आया है, जहां एक युवर ने ऑनलाइन फूट डिलीवरी एप जोमैटो से भांग मंगाने के लिए 14 बार इन्क्वाइरी की। अब उसे इसका जवाब दिल्ली पुलिस ने मजेदार अंदाज में दिया है।

दरअसल जोमैटो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘कृपया गुड़गांव से शुभम को कोई बताएं कि हम भांग की गोली नहीं पहुंचाते हैं। उसने हमसे 14 बार पूछा है।’ इस पोस्ट के साथ उन्होने रोने वाली एक इमोजी भी लगाई है। इसके जवाब में जहा नेटिजन्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं वही दिल्ली पुलिस ने भी इसे रिट्वीट किया है और चेतावनी देने के अंदाज में शुभम के बहाने सभी को एक हिदायत दी है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘अगर कोई शुभम से मिलता है..उससे कहो कि यदि उसने भांग खाई है तो गाड़ी न चलाए।’ इस तरह दिल्ली पुलिस ने साफ साफ कह दिया है कि किसी भी तरह का नशा चाहे वो भांग हो, शराब या कुछ और..करने के बाद ड्राइव न करें। होली से पहले दिल्ली पुलिस एक सुरक्षा नियमों को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।