Gwalior में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अर्धशतक, एक्टिव केस 100 के पार

mp corona

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) में आज फिर कोरोना बम फूटा है, कल की तुलना में आज दो गुने से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आये हैं। सोमवार को 22 कोरोना पॉजिटिव(Corona In Gwalior) मिले थे जो आज मंगलवार को बढ़कर दो गुने से अधिक 58 हो गए। नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब एक्टिव केस बढ़कर 103 हो गए हैं। संक्रमितों में पुलिस जवान भी बताये गए हैं।

नए साल 01 जनवरी को शहर में मनाये गए जश्न के परिणाम सामने आने लगे हैं।  कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।  पिछले एक सप्ताह से शुरू हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ ही रही है।  सोमवार को लम्बे समय बाद 22 पॉजिटिव सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....