संरक्षण के अभाव में अस्तित्व खो रही है The Great Wall Of India, चीन की दीवार को देती है टक्कर

रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। विश्व में सबसे लंबी दीवार चीन में है उसी तरह की दीवार भारत में भी है। इस दीवार को अब तक भारत की सबसे बड़ी दीवार माना जाता है। यह दीवार मध्य प्रदेश (MP) के रायसेन (Raisen) में स्थित है। 90 किलोमीटर लंबी यह दीवार 15 से 18 फीट ऊंची और 10 से 24 फीट तक चौड़ी है। बताया जाता है कि इसे परमार काल में तैयार किया गया था। दीवार को द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया (The Great Wall Of India) के नाम से जाना जाता है। लेकिन भारत की ये पहचान संरक्षण के अभाव में अब अपना अस्तित्व खोती दिखाई दे रही है।

परमार वंश के राजाओं ने 10वीं 11वीं शताब्दी में कलचुरी शासकों के हमले से बचने के लिए इंटरलॉकिंग सिस्टम से तैयार की गई यह दीवार बनवाई थी। केंद्र और राज्य सरकार से अब तक कई प्रतिनिधिमंडल इसे देखने पहुंच चुके हैं और इसके महत्व को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर चुके हैं। इन सबके बावजूद भी इस दीवार के संरक्षण और पर्यटन विस्तार के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है। दिन पर दिन दीवार क्षतिग्रस्त होती जा रही है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।