सिंध नदी में जलस्तर बढ़ने से सेवढा से ग्वालियर जाने वाला रास्ता हो रहा है बंद

सेवढा,राहुल ठाकुर। ऊपरी क्षेत्र में बारिश होने के चलते कुछ दिन में मणि खेड़ा डैम से पानी छोड़ा गया था, जिससे सिंध नदी (sindh river) के जलस्तर में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, सोमवार की शाम संकुआ घाट स्थित सिंध नदी में बने बीचों बीच बने प्राचीन छोटे पुल की ओर सिंध नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिससे सेबड़ा नगर में आने वाले समय में काफी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े…फिल्म Darlings के ट्रेलर लॉन्च में दिखा Alia Bhatt का बदला-बदला अंदाज, नहीं नजर आया बेबी बंप

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”