बिजली विभाग का झटका : प्रदेश में 6% तक बढ़ाई जा सकती हैं बिजली की दरें

बिजली उपभोक्ता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को जोरदार झटका लग सकता है, बढ़ती महंगाई के बीच मध्यप्रदेश के लोगों को यह झटका बिजली विभाग दे सकता है। एक बार फिर मध्यप्रदेश में बिजली की दरें फिर से बढ़ सकती है। बता दें कि मध्यप्रदेश में फिर बिजली दरें बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष में दरें बढ़ाने के लिए बिजली कंपनियों ने प्रस्ताव तैयार किया है। इसको लेकर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में याचिका भी दायर की है। इस याचिका पर 14 दिसंबर को आयोग सुनवाई करेगा।

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का 67 वर्ष की उम्र में निधन, बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए की पुष्टि

मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने दर में बढ़ोतरी के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग में याचिका दाखिल की है। जिसमें नए वित्तीय वर्ष में 6 प्रतिशत बिजली की दर में बढ़ोतरी करने की मांग की है। संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर लोगों को महंगी बिजली बिल का झटका लग सकता है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur