धार कारम डेम लीकेज मामला : CM शिवराज ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। धार के कारम डेम लीकेज मामलें में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार नजर बनाए हुए है, शनिवार सुबह सीएम चौहान ने उच्च अधिकारियों और धार जिला प्रशासन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम से बातचीत की, इस कांफ्रेस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस , एसीएस राजौरा, एसीएस एसएन मिश्रा सहित संबंधित विभागो के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे धार जिला प्रशासन से वस्तुस्थिति की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें…. धार : कारम डेम लीकेज मामला, स्थिति नियंत्रण में, मंत्री सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद

वही बताया जा रहा है कि अब धार में डैम को फूटने से बचाने के लिए अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना के जवान शुक्रवार रात 2 बजे धार पहुंचे। सुबह 9.30 बजे तक मेजर समेत आर्मी के 40 जवान बांध पहुंच गए। इसके साथ ही एयरफोर्स के हेलिकाप्टर भी स्टैन्डबाय रखे गए है, वही धार और खरगौन के करीबन 18 गांव खाली कराए गए है, लोगों को जल्द से जल्द यहाँ से निकलने की अपील की जा रही है वही खुद मंत्री तुलसी सिलावट मौके पर स्थिति का जायजा ले रहे है इसके साथ ही हालातों को देखते हुए NDRF की सूरत, वडोदरा, दिल्ली और भोपाल से एक-एक टीम भी मध्यप्रदेश के धार के लिए रवाना कर हो गई है। हर टीम में 30 से 35 ट्रेंड जवान शामिल हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur