MP Corona: थम रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 2742 मरीज, एक्टिव केस 29000 की पार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona) की रफ्तार मैं लगातार कमी देखी जा रही है। दरअसल तीसरी लहर (Third Wave) पर जल्द अंकुश लग सकता है। दिनोंदिन कोरोना के घट रहे आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं। दरअसल बीते 24 घंटे में MP Corona की 2742 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं।

Corona आंकड़ों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (NarottaM Mishra) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2742 नए मामले सामने आए जबकि 6555 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे है। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार घटकर 3.68% हो गई है। वहीं रिकवरी रेट 95.30% पर बना हुआ है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi