Motivational Video : अपने हाथ और मन खोलिये, इन हाथों से नेकी बांटिये

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ‘हाथ बढ़ाना’ ये कहावत हम सभी ने सुनी है। इस छोटी सी बात के बड़े मायने हैं। जब हम हाथ बढ़ाते हैं तो दरअसल ये सिर्फ हाथ बढ़ाना ही नहीं होता, ये हमारे दिल का खुलना भी होता है। किसी की छोटी सी मदद भी उसके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला सकती है। बादफा हम भागदौड़ या अपने स्वभाव के कारण मदद करने की ये भावना भूलते जाते हैं। ये बात याद रखने के लिए ही हमें कई बार अच्छी किताबें और वीडियो से गुजरना चाहिए।

Ira Khan ने बॉयफ्रेंड Nupur से की सगाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

आज हम आपको एक ऐसा ही एनिमेटेड वीडियो दिखाने जा रहे हैं। इसमें ‘पॉकेट से हाथ बाहर निकालो’ इस वाक्य के माध्यम से बड़ी सीख दी गई है। एक शख्स है जो हर जगह अपने हाथ जेब में रखे हुए है। उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं उमड़ता जब एक लड़की लिफ्ट की ओर दौड़ती आती है या एक बच्ची का गुब्बारा उड़ जाता है। वो अपने हाथ बांधे खड़ा रहता है। यहां अगर वो थोड़ी सी कोशिश करता और सिर्फ अपने एक हाथ का उपयोग कर लेता तो कई लोगों की मदद हो जाती।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।