भोपाल में शराबियों का कैटवॉक, सड़क पर खींची गई दस फिट लंबी लकीर पर चलेंगे शराबी

Bhopal-Drunken Catwalk : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शराबी कैटवॉक करेंगे और यह कैटवॉक उन्हे पुलिस करवाएगी, दरअसल भोपाल में शराब पीकर वाहन चलाने वाले शराबियों को सड़क पर पुलिस की अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। पुलिस ने फैसला किया है कि शराब पीने के बाद हादसों को रोकने के लिए कैटवॉक करवाई जाएगी, जिसमें शराब के नशे में धुत लोगों को सड़क पर खींची गई सफेद रंग की दस फिट लंबी लकीर पर कैटवॉक करना होगा। इससे यह पता चलेगा कि पुलिस ने जिसे शराब के नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा है। वह किस हद तक शराब के नशे में चूर है। हालांकि पुलिस इस नये प्रयोग को अब आए दिन पुलिस और शराबियों के बीच ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के दौरान होने वाले विवादों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने नया तरीका निकाला और शहर पुलिस को इस संबंध में निर्देश जारी किए है।

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur