Commonwealth Games 2022 : मुरली श्रीशंकर ने रचा इतिहास, लॉन्ग जंप में मेडल जीतने वाले बने पहले पुरुष खिलाड़ी

खेल, डेस्क रिपोर्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मुरली श्रीशंकर ने इतिहास रचते हुए लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स के लॉन्ग जंप इवेंट में श्रीशंकर मेडल जीतने वाले पहले पुरुष एथलिट है। हालांकि, 2002 मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में अंजू बॉबी जॉर्ज ब्रॉन्ज वहीं 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रजुषा मलियाक्कल ने सिल्वर मेडल जीत चुकी है।

खराब शुरुआत के बाद मुरली श्रीशंकर का बेस्ट जंप पांचवे प्रयास में आया, जहां उन्होंने 8. 08 मीटर की छलांग लगाई। बता दे, बहमास के लकुान नैरान और भारत के मुरली श्रीशंकर ने सामान 8. 08 मीटर का बेस्ट जम्प किया लेकिन दूसरा बेस्ट नैरान का श्रीशंकर से ज्यादा होने के बाद गोल्ड बहमास के खाते में गया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj