Toy Train से IRCTC करा रही दार्जिलिंग, गंगटोक की यात्रा, समझिये टूर प्लान

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। IRCTC (Indian Railway Catering & Tourism Corporation) ने गर्मियों के हिसाब से पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का एक बेहतरीन टूर प्लान बनाया है।  IRCTC टॉय ट्रेन (Toy Train) से मन को सुकून देने वाले दार्जिलिंग और गंगटोक के नज़ारे दिखाने वाली है। खास बात ये है कि ये यात्रा हर शनिवार और रविवार को होगी।

IRCTC ने दार्जिलिंग गंगटोक घुमाने के लिए Darjeeling Gangtok RTP With Toy Train टूर पैकेज बनाया है।  इस टूर में IRCTC टाइगर हिल, चाय बागान, रूमटेक, सहित अन्य कई खूबसूरत स्थानों की सैर कराएगी। 5 दिन/4 रात के इस टूर पैकेज का किराया 23,660/- रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....