Bhopal News : स्कूलों में धमकी भरे मेल भेजने वाला आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दिनों राजधानी के 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजने (Case of sending threatening mail to schools) वाले आरोपी को पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भोपाल पुलिस आरोपी को भोपाल लेकर आएगी और पूछताछ करेगी।

राजधानी भोपाल के 11 नामी गिरामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल आने के बाद मप्र की साइबर पुलिस कड़े एक्शन मोड़ पर थी। पुलिस को लीड मिली थी कि इस मेल का कनेक्शन कोयंबटूर से है। एमपी साइबर पुलिस कोयंबटूर पहुंच गई और फिर पुलिस के हाथ सफलता मिल गई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....