जन्मदिन विशेष : चाची के मंगोड़े, बहादुरा के लड्डू के दीवाने थे अटल जी, आज भी लगता है भोग

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) भारतीय राजनीति के एक ऐसे पुरोधा का नाम है जिसका सम्मान ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों के राजनेता करते हैं। उनकी भाषण शैली, बात करने की कला और आत्मीय व्यवहार लोगों को आकर्षित करता था। अटल जी स्वाद के भी शहंशाह थे, ग्वालियर में पले बढ़े अटल जी को दौलतगंज वाली चाची के मंगोड़े (Chachis Mangode And Bahadurs Laddu) और नया बाजार के बहादुरा स्वीट्स के लड्डू बहुत पसंद थे। उनके जीवनकाल में ग्वालियर से ये दोनों चीजें उनके पास नियमित पहुँचती थी। उनके निधन के बाद अब उनकी तस्वीर के सामने चाची की दुकान पर पहले घान के मंगोड़ों का भोग लगता है।

जन्मदिन विशेष : चाची के मंगोड़े, बहादुरा के लड्डू के दीवाने थे अटल जी, आज भी लगता है भोग


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....