यात्री कृपया ध्यान दें! MP से शुरू हुई ये 4 स्पेशल ट्रेनें, जबलपुर समेत इन जिलों को लाभ, देखें शेड्यूल-रूट, 7 मई से चलेगी मेमू, 6 में लगेंगे अतिरिक्त कोच

mp rail news

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 09033/ 09034 उधना-बरौनी द्विसाप्ताहिक और 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है, वही  7 मई से ग्वालियर-इटावा के बीच एक मेमू ट्रेन चलने जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। 7 मई को ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा, इसके बाद आठ मई से यह ट्रेन सुबह और शाम को नियमित चलने लगेगी।इसके अलावा इंदौर से जाने वाली 6 एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगेंगे।

ऐसा रहेगा मेमू का रूट-शेड्यूल

  1. यह ग्वालियर से ट्रेन शाम 5:30 बजे रवाना होगी और इटावा रात 9:30 बजे पहुंचेगी।
  2. इटावा से सुबह 7:10 बजे चलकर 11:30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
  3. ट्रेन में 8 डिब्बे लगे हैं और इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी।
  4. ग्वालियर से इटावा के बीच साढे तीन घंटे में ट्रेन सफर पूरा करेगी।
  5. यह ट्रेन ग्वालियर से चलकर बिरलानगर, भदरौली, शनिचरा, रिठौराकला, मालनपुर, मुरैना रावतपुरा, गोहद, सोंध रोड, सोनी, फूफ होते हुए इटावा पहुंचेगी।

उधना-बरौनी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रूट-शेड्यूल

  1. समर स्पेशल ट्रेन संख्या 09033 उधना-बरौनी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन तीन मई से शुरू हो गई है जो 31 मई तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को उधना स्टेशन से 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 6.05 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी और तीसरे दिन यह ट्रेन 3.00 बजे बरौनी स्टेशन पर पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 5 मई से 2 जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बरौनी स्टेशन से सुबह 09.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.20 बजे इटारसी पहुंचेगी और 08.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 19.00 बजे उधना स्टेशन पर पहुंचेगी।
  3. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में एमपी के खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस

  1. गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 से शुरू हो गई है और 8, 15, 22, 29 मई एवं 5 जून 2023 (सोमवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.05 बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 2 मई से शुरू हो गई है और 9, 16, 23, 30 मई एवं 6 जून 2023 (मंगलवार) को बनारस स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
  3. इस ट्रेन में 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  1. गाड़ी नंबर 20916/20915 इंदौर-लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में इंदौर से 6 मई से 27 मई तक व लिंगमपल्ली से 7 मई से 28 मई तक एक थर्ड एसी कोच अस्थायी रूप में लगाया जाएगा।
  2. गाडी संख्या 19333/19334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर महामना एक्सप्रेस में इंदौर से 6 मई से 27 मई तक व बीकानेर से 7 मई से 28 मई तक एक स्लीपर कोच अस्थायी रूप में लगाया जायेगा।
  3. इंदौर-जोधपुर-इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस और इंदौर-जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन में भी एक थर्ड ऐसी और स्लीपर श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

आज देरी से चलेगी झांसी आगरा पैसेंजर ट्रेन

  1. 5 मई को गाड़ी संख्या 12279 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से नई दिल्ली ट्रेन को अपने निर्धारित समय 15:20 बजे के स्थान पर 110 मिनट देरी से चलाया जाएगा। यह ट्रेन झांसी से शाम 17:10 बजे अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी।
  2. गाड़ी संख्या 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -आगरा कैंट अपने निर्धारित समय 16:05 बजे के स्थान पर 85 मिनट देरी से 17:30 बजे चलाया जाएगा।
  3. गाड़ी संख्या 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से इटावा अपने निर्धारित समय 17:25 के स्थान पर 15 मिनट देरी से 17:40 बजे रवाना होगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)