MPPSC Exam 2021 : उम्मीदवारों को मिली राहत, आयोग ने जारी किया परीक्षा का कार्यक्रम

MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Madhya pradesh public service commission) ने उम्मीदवारों को बड़ी राहत है। दरअसल यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के लिए सिलेबस (syllabus) और एग्जाम प्लान (Exam plan) जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार इसे MPPSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा होम्योपैथ- आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 परीक्षा योजना जारी कर दी गई है।

दरअसल इससे पहले MPPSC द्वारा यूनानी, आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के लिए 30 दिसंबर को नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया गया था। वही उम्मीदवार इसके लिए 1 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के लिए परीक्षा कुल 500 अंकों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें 2 खंड होंगे। पहले खंड A में मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर सामान्य ज्ञान सहित कंप्यूटर की जानकारी विषय के लिए 150 अंक परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि द्वितीय खंड में यूनानी चिकित्सा के लिए 300 अंकों पर परीक्षा निर्धारित होगी। वही इंटरव्यू में 50 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस प्रकार कुल 500 अंकों की परीक्षा आयोजित होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi