LG Ultra PC लैपटॉप हुआ लॉन्च, हल्का वजन, स्टाइलिश डिजाइन, इतनी है कीमत, यहाँ जानें

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। अमेरिकी कंपनी LG ने अपना नया और प्रीमियम लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने LG Ultra PC सीरीज 2022 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक लैपटॉप की स्क्रीन 16 और 17 इंच की है, जो लैपटॉप को पोर्टेबल, स्टाइलिश और हल्का बनाता है। एलजी के नए लैपटॉप में 12th जनरेशन इंटेल प्रोसेसर और AMD Ryzen प्रोसेसर को जोड़ा है।

यह भी पढ़े…Redmi K60 करेगा दिलों पर राज, मिलेगा iPhone 14 Pro जैसा फीचर, जानें खासियत

जहां 17 इंच के मॉडल में इंटेल प्रोसेसर है। वहीं 16 इंच वाला मॉडल एएमडी के पॉवर्ड है। एलजी अल्ट्रा पीसी 17 इंच मॉडल की कीमत 1599 डॉलर है। वहीं इसके 16 इंच वाले मॉडल की किमर 1299 डॉलर है। यह लैपटॉप भारत में लॉन्च होगा या नहीं इस बात की घोषणा अब तक नहीं हुई है। 17 इंच वाला एलजी अल्ट्रा पीसी IPS WQXGA 2,560 x 1,600 रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"