इंसानियत हुई शर्मसार! चोरी का आरोप लगाकर आदिवासी महिला को बनाया बंधक

Jhabua Shame On Humanity News : झाबुआ जिले के मेन बाजार में आदिवासी महिला के साथ अमानवीय रवैया अपनाने का मामला सामने आया है। जहाँ एक एक कपड़ा व्यापारी ने आदिवासी ग्रामीण महिला को आधा घंटे तक बंधक बनाकर रखा। उसके हाथ एक बड़ी रस्सी से दुकान के गेट से बांध दिए। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला का हाथ छुड़वाकर महिला व व्यापारी को थाने ले गई। व्यापारी ने महिला पर उसकी दुकान से चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। व्यापारी भी थाने पहुंचा, लेकिन शाम तक मामला दर्ज नहीं किया गया।

यह है पूरा मामला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”