रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे झांसी, राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के उद्घाटन में हुए शामिल, कही यह बात।

झांसी, डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज झांसी पहुंचकर “राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व” के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस पर्व को देश की रक्षा के प्रति भारत वासियों के संकल्प के साथ साथ शौर्य, पराक्रम और भारतीय परंपरा का उत्सव बतया। मंच से संबोधित करते हुए सिंह ने कहा “यह पर्व हमें भारत की गौरव गाथा से जोड़ता है, देश की स्वाधीनता के लिए हुए संग्रामों से जोड़ता है। यह पर्व भारत की आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ से भी जुड़ा हुआ है”।

एक्टर कॉमेडियन वीर दास के ‘देश विरोधी टिप्पणी’ पर शिकायत दर्ज, भड़कीं कंगना रनौत ने कहा..

झांसी पहुंचे राजनाथ सिंह ने महारानी लक्ष्मीबाई को याद करते हुए उन्हें बार बार नमन किया। सिंह ने कहा कि जब अंग्रेज एक एक करके सभी रियासतों को अपने अधीन कर रहे थे तब स्वाधीनता संग्राम की महानायक वीर महारानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को साफ साफ कह दिया कि ” मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी”। राजनाथ सिंह ने कहा कि “मैं बड़ी श्रद्धा के साथ, शीश झुकाकर, महारानी लक्ष्मीबाई के राष्ट्र-प्रेम, शौर्य, साहस और बलिदान को स्मरण करता हूं और उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं”।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।