सीएम शिवराज का तंज, जो लोग कल तक राम नाम पर ताने कसते थे, वही आज राम भक्ति कर रहे हैं

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)ने ध्येयनिष्ठ राष्ट्रवादी पत्रकारिता के लिए स्वदेश को बधाई दी वहीं विपक्ष पर भी निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कहा कि जो लोग कल तक राम नाम और राष्ट्रवाद को लेकर ताने कसते थे आज वही राम भक्ति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अवसरवादी पत्रकारिता करने वालों को भी घेरा।

स्वदेश समाचार पत्र के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज के व्यावसायिकता वाले दौर में ध्येयनिष्ठ, मूल्य आधारित राष्ट्रीय विचारधारा की पत्रकारिता ही स्वदेश की विशेषता है।  उन्होंने कहा कि आजादी के पहले का दौर अलग था और उसके बाद का दौर अलग है।  अब कोई राष्ट्रीयता की बात करता है तो उसे संकीर्ण साम्प्रदायिक कह दिया जाता है।  लेकिन मुझे ख़ुशी है कि स्वदेश ने अपना विचार आधारित पत्रकारिता को खोने नहीं दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....