Dabra News: क्षेत्र मेरा घर, आप लोग मेरा परिवार,परेशानी में हमेशा आपके बीच रहूंगा, सिंधिया

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज चीनोर क्षेत्र के ग्राम भदेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के बीच पहुंचकर उनका ढाँढस बंधाया और शासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि कल चीनोर क्षेत्र के ग्राम भदेश्वर, सिरसुला एवं दौलतपुर मौजे में अज्ञात कारणों के चलते खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई थी, जिससे लगभग 15 सौ बीघा क्षेत्र में किसानों के पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचा।

यह भी पढ़ें – TATA की SUV अपने ग्राहकों को दे रही बड़ा फायदा, ₹65000 का होगा लाभ

किसानों ने स्वयं अपने खेतों को जोत कर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। भितरवार डबरा और ग्वालियर से भी फायर ब्रिगेड पहुंची पर स्थिति को नियंत्रण मैं नहीं ला सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी शाम को ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भरी दोपहर में खेतों में पहुंच गए। जहां उन्होंने किसानों की पीड़ा को समझा और उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को उनके नुकसान का समुचित मुआवजा मिलना चाहिए, और किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya