रीवा के चिरहुला मंदिर में जलाए जाएंगे 21 हजार दीपक, प्रभु श्रीराम की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे श्रद्धालु

Rewa Pran Pratishtha : अयोध्या में आज होने जा रहे नवनिर्मित राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश, दुनिया में हर्ष है। हर कोई इस पल को यादगार बनाने में लगा हुआ है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी मेहमान अयोध्या पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। गली-मोहल्ले को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। सभी भगवान श्री राम की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में रीवा में भी आज चिरहुलानाथ मंदिर में 21,000 दिए जलाए जाएंगे।

अखंड राम चरित मानस होगा जारी

21 हजार दियों के साथ मंदिर परिसर को सजाया गया है। पूरे दिन अखंड राम चरित मानस और कीर्तन जारी रहेगा, जिससे भक्तगण भगवान की भक्ति में लीन रहेंगे। पूरा शहर जय श्री राम के जयकारों से गूज उठा है। मंदिर परिसर की दीवारों पर भी मन प्रभु श्री राम की अद्भुत प्रतिकृति बनाई गई है। बता दें कि जिले के पचमठा धाम मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं, बिहार नदी में पहली बार सरयू और गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती की जाएगी।

Continue Reading

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।