Navratri 2022: इंदौर में पिंडी स्वरूप में होती है माता की पूजा, खास है मान्यता

Navratri, Indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। नवरात्रि (Navratri) का पर्व शुरू होने वाला है। इंदौर शहर में भी नवरात्रि का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही इंदौर में मां के नौ स्वरूपों की पिंडी रूप में पूजा की जाती है। इंदौर में मां के काफी प्रसिद्ध मंदिर है। बिजासन माता मंदिर, अन्नपू्र्णा मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, मां परांबा मंदिर और काली मंदिर में अभी से ही नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यहां नवरात्रि के दौरान भक्तों का तांता लगा रहता है।

अल सुबह से देर रात्रि तक मां के मंदिर में आस्था का सैलाब लगा रहते हैं। वहीं नौ दिन माता के जगराते भी किए जाते हैं। इतना ही नहीं इंदौर में मां का पिंडी के रूप में कहीं पर पूजन होता है, तो कहीं पर तीन बार श्रंगार किया जाता है। ऐसे में भक्तों को माता के मनोहरी रूप के दर्शन मिलते हैं। आज हम आपको इंदौर के ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां माता का पिंडी स्वरूप में पूजन किया जाता है। साथ ही उन मंदिरों की मान्यता भी काफी ज्यादा है।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।