Relationship tips : कितना सच्चा है प्यार और रिश्ता, इन 8 बातों से जानिये

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसी भी रिलेशनशिप (Relationship) में हमेशा सब अच्छा ही नहीं रहता। मुश्किल समय भी आता है। आपस में नोंकझोंक से लेकर बड़े झगड़े भी होते हैं। लेकिन ये हर रिश्ते में होता है..अगर प्रेम हो तो ये बाधाएं भी पार हो जाती है। मगर कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है। इन बातों से आप समझ सकते हैं कि सामने वाला आपसे सच्चा प्रेम नहीं करता बल्कि वो केवल आकर्षण या लगाव भर है। ये बातें जाननी समझनी चाहिए और इन संकेतों के आधार पर सही निर्णय लेना बहुत जरूरी है।

Relationship tips : हैप्पी रिलेशनशिप के लिए फॉलो कीजिए ये 8 रूल्स

  • अगर वो बार बार आपसे झूठ बोलते हैं। आपको पता है लेकिन झूठ बोलने के बाद वो इसे सही साबित करने की भी हर कोशिश करते हैं तो समझ लीजिए कि आपके रिश्ते में भी सच की कमी है।
  • अगर आप कन्फ्यूज़ हैं..वो आपको मिक्स फीलिंग देते हैं। कभी आपको लगता है कि वो बहुत केयरिंग हैं और प्रेम करते हैं आपसे और कभी महसूस होता है कि उनके जीवन में आपकी कोई अहमियत नहीं।
  • अगर वो आपको ओवर-थिंकर कहकर ब्लेम करते हैं। आपसे कहते हैं कि आप ज्यादा सोचते हैं और यही सारी दिक्कतों की जड़ है तो गड़बड़ी आपकी सोच में नहीं, उनके इस आरोप में है।
  • अगर वो लंबे समय तक आपसे बात नहीं करते, अचानक संपर्क तोड़ देते हैं और फिर बाद में ऐसे बिहेव करते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं।
  • आपके लिए या आपके हिसाब से बिल्कुल भी एडजस्ट नहीं करते। सब कुछ उनकी सुविधा से होता है।
  • अगर वो आपको कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं और सारा पावर अपने पास रखना चाहते हैं।
  • आपके लिए कोई एफर्ट नहीं करते। कभी आपको खुश करने या आपसी सहूलत के बारे में नहीं सोचते।
  • अगर आपको लगता है कि वो आपसे कुछ छिपा रहे हैं। उनकी बातें और व्यवहार से आपको ये संकेत मिले कि आपसे या तो बातें छिपाई जा रही है या गलत बताया जा रहा है तो ये एक सच्चा रिश्ता नहींं है।

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।