सतना में फिर घोटाला, अब बोरियों में धान की जगह मिट्टी, पत्थर, कंकड़

Satna – Soil, Stones, Pebbles Instead of Paddy in Sacks : मध्यप्रदेश  के सतना धान खरीदी में गड़बड़झाला कोई नई बात नही है, लेकिन बोरियों में धान की जगह मिट्टी पत्थर कंकड़ और भारी वजन की भीगी धान इतनी तादात में खरीदी का घोटाला पहली बार सामने आया है, शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र के स्व-सहायता समूह द्वारा धान खरीदी की गई है, 35, 36 और 37 किलो वजन की धान की बोरियों में आधा किलो तक के पत्थर मिट्टी कंकड़ और भीगी हुई धान खरीद ली गई, नागौद के कतकोन वेयरहाउस जब धान भंडारण के लिये लाया गया तो बात नही बनी और सर्वेयर ने बोरियों की जांच करके घोटाले की पोल खोलकर रख दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, सूचना मिलते ही जिम्मेदार जिला प्रशासन के कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, जांच तफ्तीश के बाद घोर लापरवाही पाते हुए मौके पर ही प्रकरण बना लिया और आगे कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है।

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur