एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने MP में कैसा रहा ईंधन का कारोबार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज यानी 4 अप्रैल को एक बार फिर मध्य प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी गई। आज करीब 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। सिर्फ दो हफ्तों में ऐसा 12वीं बार हुआ है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। कह सकते हैं कि पिछले 14 दिनों से लगभग हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों पर भी काफी बुरा असर हो रहा है। इन दो हफ्तों में ही पेट्रोल और डीजल के दामों में ₹8.50 प्रति लीटर की वृद्धि देखी गई है। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.28 रुपए प्रति लीटर रहा तो, वहीं डीजल का दाम 95.07 रुपए प्रति लीटर देखा गया।

यह भी पढ़े… Share Market : Sensex और Nifty में बड़ा उछाल, ये है बाजार का हाल

हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट देखी जा रही है। आज सुबह ही इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में गिरावट देखी गई है, इसी के साथ आज तेल की कीमत $160 प्रति बैरल दर्ज की गई है, लेकिन फिर भी भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"