Dabra News : नगर के दो छात्रों का नीट में हुआ चयन

Amit Sengar
Published on -

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। नीट (neet) का रिजल्ट (Result) आज आ गया है जिसमें डबरा के दो होनहार छात्रों ने सफलता हासिल की है छात्रों की सफलता पर उनके उनके घरों पर बधाई देने बालों का तांता लगा हुआ है।

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती ऐसा ही कुछ कर दिखाया है किसान परिवार में पले बढ़े पुट्टी निवासी मुकेश ग़ुबरेले के इकलौते पुत्र अभिषेक ने।अभिषेक ने नीट क्वालीफाई कर एमबीबीएस में सिलेक्शन प्राप्त किया है,उसने 720 में से 596 अंक प्राप्त किए ।अभिषेक ने बताया कि वह 8 घंटे पढ़ाई करता था और उसके परिवार का उसे भरपूर सहयोग मिला जिसके चलते उसने सफलता हासिल कर ली फिलहाल अभिषेक के घर खुशी का माहौल है।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”