बेमौसम बरसात से सीहोर में कश्मीर जैसा नजारा, बर्फ से ढके सड़क और खेत-खलिहान

Amit Sengar
Published on -

Sehore News : मध्य प्रदेश में रविवार को कई इलाकों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने जहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया वहीं तापमान में गिरावट आ गई। कई इलाकों में गिरे ओलों ने सड़कों, खेतों पर ऐसी सफेद चादर बिछा कि नजारा कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद जैसा नजर आया।

सीहोर में कश्मीर जैसा नजारा

बता दें कि सीहोर जिले में रविवार दोपहर 3 बजे जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। जिला मुख्यालय से करीब ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर आले गिरे। इससे सड़क पर बर्फ की चादर सी बिछ गई वहीं खेतों में भी कुछ ऐसे ही हालत बन गए। नजारा देखकर ऐसा लगा मानो यह सीहोर नहीं बल्कि कश्मीर की किसी सड़क का नजारा हो।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”