12 साल बाद आज सुप्रीम कोर्ट करेगा रतन टाटा की याचिका पर सुनवाई

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से जुड़े 2010 में ऑडियो टेप के लीक होने की जांच की मांग करने वाली उद्योगपति रतन टाटा की याचिका पर आज आठ साल के अंतराल के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। रतन टाटा ने कहा है कि ऑडियो लीक होना उनके निजता के अधिकार (right to privacy) का उल्लंघन है। उन्होंने 2011 में याचिका दायर की थी, जिसपर तीन साल बाद आखिरी बार 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी।

नीरा राडिया की उद्योगपतियों, पत्रकारों, सरकारी अधिकारियों और प्रमुख पदों पर बैठे अन्य लोगों के साथ फोन पर हुई बातचीत को एक दशक पहले टैक्स की जांच हिस्से के रूप में टैप किया गया था। इस दौरान नीरा की जनसंपर्क फर्म वैष्णवी कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी अपने ग्राहकों में गिना था। जब उनके फोन पहले 2008 में और फिर 2009 में टैप किए गए थे। नीरा की जनसंपर्क फर्म वैष्णवी कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस अब बंद हो चुकी है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj