इंदौर : महू के बेरछा में हुए बमकांड में एक और मौत, चार अभी भी गंभीर, सेना ने जब्त जिंदा बम नष्ट किए

suicide

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। महू के बेरछा में हुई बम फोड़ने की घटना में एक और शख्स की मौत हो गई है वही चार लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है, हलनकी घटना के बाद जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने घटनास्थल पर पड़े बमों को जब्त कर लिया था अब उन जब्त जिंदा बमों को सेना ने नष्ट करने का काम शुरू कर दिया। गौरतलब है कि महू के बेरछा में रविवार को दो परिवारों में हुआ विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने बम फेंक दिए।

यह भी पढ़ें… गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अपील : भारी बारिश के चलते कई मार्ग बंद, लोग न ले रिस्क, पिकनिक मनाने न निकले

रविवार को घटना के समय ही मौके पर धमाके की वजह से एक सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इस घटना में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। विवाद के दौरान जिस शख्स ने बम फेंका था, इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घायलों में से 4 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur