दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, जवाहर नवोदय विद्यालय को लेकर की ये मांग

दिग्विजय सिंह

Digvijay Singh wrote a letter to PM Modi : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होने जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम नहीं बदलने का आग्रह किया है। पत्र में उन्होने लिखा है कि ‘भारत के लाल जवाहर लाल की स्मृति में पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी द्वारा स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालयों का नाम बदलने की संकीर्ण मानसिकता वाले प्रयासों को रोका जाकर दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों को सच्ची श्रद्धांजलि आपकी सरकार द्वारा दी जानी चाहिए।’

दिग्विजय सिंह द्वारा लिखा गया पत्र

दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सामने लाने और उनके शैक्षणिक विकास के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय पूरे देश में प्रारंभ कराये थे। यह शिक्षा के क्षेत्र में आजादी के बाद का सबसे क्रांतिकारी कदम था। विगत 36 वर्षो में नवोदय विद्यालय से निकले लाखों छात्रों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर नवोदय विद्यालयों का नामकरण किया गया था।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।