गर्मियों में पड़ गई घंटो में एसी में रहने की आदत, जानिए आप हो सकते हैं किन किन रोगों के शिकार

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। एसी मतलब एयरकंडीशनर (AC means air conditioner) जो गर्म हवा को हटा कर उसे ठंडी हवा में बदल देता है। एक जमाना था जब गर्मी से बचने के लिए पंखे और कूलर का उपयोग किया जाता था। वह बात अब पुरानी हो गई है, अब गर्मी से निजात पाने के लिए ज्यादातर एसी का इस्तेमाल किया जाने लगा है। शुरुआत में यह केवल रईस परिवारों में पाया जाता था, लेकिन अब इसका प्रयोग मध्यमवर्गीय परिवारों में भी बढ़ा है। लोग तेज गर्मी से बचने के लिए एसी को ही ज्यादा महत्व देने लगे हैं। घर हो या मॉल, कार हो या बस हर जगह लोग एसी में नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस एसी को हम इतना महत्व देते हैं वो हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक साबित हो सकता है? क्या आप जानते हैं इसकी ठंडी हवा हमें कई बीमारियों की चपेट में ला सकती है? तो चलिए जानते हैं एसी का ज्यादा उपयोग हमारे लिए किस तरह मुश्किल बन सकता है।

यह भी पढ़े…HURL Recruitment: निकली कई पदों पर भर्ती, कुल वैकेंसी 179, जाने डीटेल 


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”