करैरा के सहकारी बैंक में करोड़ों के गबन का मामला, 5 बैंक कर्मियो पर मामला दर्ज

Avatar
Updated on -
indore news

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा करैरा में 3.82 करोड़ रुपए गबन का मामला सामने आया है। पैक्स सोसायटी के 3.82 करोड़ रुपए के संदेहास्पद आहरण हुए हैं। ऑडिट के दौरान मामला सामने आने पर वर्तमान शाखा प्रबंधक ने करैरा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था गौरतलब है कि कोलारस के सहकारी बैंक में 80 करोड़ रुपये से अधिक का गबन का मामला सामने आने के बाद अब करैरा के सहकारी बैंक में भी करोड़ों का गबन सामने आया है। यहां बैंक के कर्मचारियों ने षड़यंत्रपूर्वक बैंक को 3.82 रुपये का चूना लगा दिया। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने सहायक समिति के प्रबंधक सहित तीन अन्य कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें… जबलपुर : दुष्कर्म के आरोपी निलंबित थाना प्रभारी संदीप अयाची पर इनाम घोषित

बैंक द्वारा चार्टेट अकाउंटेंट एसके लुल्ला एंड कंपनी से प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था टोड़ा पिछोर का ऑडिट कराया गया। बैंक द्वारा चार्टेट अकाउंटेट एसके लुल्ला एंड कंपनी द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था टोड़ा पिछोर का आडिट कराया गया था। इस पर चार्टेट अकाउंटेट एसके लुल्ला एंड कंपनी द्वारा पैक्स सोसायटी द्वारा दिनांक 13.11.2017 को 23,41,175 रुपये, 11.01.2018 को 49,80,000 रुपये, 04.07.2018 को 70,60,505 रुपये, दिनांक 18.02.2019 को 38,97,556 रुपये और दिनांक 25.04.2019 को दो करोड़ रुपये की धनराशि का संदेहास्पद निकालना पाया गया। पुलिस ने सहायक समिति प्रबंधक टोड़ा पिछोर शिवकुमार शर्मा एवं सेवा निवृत्त बैकिंग सहायक सीताराम ठाकुर, भृत्य गुरूदेव कुशवाह शाखा नरवर, सेवा निवृत्त भृत्य अरूण भार्गव, निलंबित प्रभारी शाखा प्रबंधक रविन्द्र भार्गव शाखा करैरा के विरूद्व मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur