नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों(EPFO Employees) के लिए बड़ी अपडेट है। दरअसल जल्द ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर (Organised sector) में काम करने वाले लोगों के खाते में राशि बढ़ेगी। कर्मचारियों के पीएफ खाते (PF Account) में वित्त वर्ष 2022 के ब्याज ट्रांसफर (interest transfer) किया जाएगा। वही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सितंबर के दूसरे सप्ताह तक ब्याज की राशि पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। सरकार द्वारा इस बार 8.1% की दर से ब्याज का भुगतान किया जा रहा है।
हालांकि यह ब्याज दर पिछले 40 साल में सबसे कम है। बावजूद इसके कर्मचारी लंबे समय से पीएफ भुगतान की राह देख रहे हैं। इसी बीच ईपीएफओ ने बड़ी जानकारी दी है। अगर खातेदारों को अपने पूरे ब्याज की राशि खाते में चाहिए तो उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। ऐसा नहीं होने की स्थिति में ब्याज की राशि में उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ सकता।

मोनालिसा का ये अवतार नहीं देखा होगा पहले, रेड ड्रेस में लगाई स्टेज पर आग
दरअसल प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी करने वाले लाखों कर्मचारी कुछ महीने के अंतराल पर अपनी नौकरियों में बदलाव करते हैं। नई नौकरी ज्वाइन करने के बाद कर्मचारी अपने पुराने यूएएन से नई कंपनी में नए PF अकाउंट ओपन करते हैं। ऐसे में नई कंपनी का पैसा खाते में आता है और पुरानी पीएफ खाते में रकम आना बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति में खाता मर्जी नहीं करवाने से ब्याज की राशि का नुकसान कर्मचारियों को उठाना पड़ सकता है।
ऐसे में ईपीएफओ ने कर्मचारियों को सलाह दी है कि सभी खातों को एक साथ जोड़ लें। ऐसा करने की स्थिति में सभी खातों में एकत्रित राशि पर ब्याज का भुगतान किया जा सकेगा। राशि अधिक होने की स्थिति में ब्याज भी अधिक होंगे।
कर्मचारियों द्वारा यूएएन नंबर एक्टीवेट होते ही पीएफ खाते को मर्ज किया जा सकता है।
- पीएफ खाते को मर्ज करने के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- लॉगइन करते हुए सर्विसेज में क्लिक करें।
- 1 अप्लाई 1 इपीएफ अकाउंट पर क्लिक करें
- एक फॉर्म खुलेगा
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
- ओटीपी नंबर दर्ज करें और ओटीपी दर्ज करते ही पुराने पीएफ अकाउंट नजर आएंगे
- एक्सेप्ट करें सबमिट करें
- जानकारी प्रेषित करते कुछ दिन में अकाउंट मर्ज हो जाएगा।