जबलपुर : मनरेगा की मजदूरी और शौचालय का पैसा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, साढ़े पाँच करोड़ का घपला

indore news

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के पाटन में रहने वाले ग्रामीणों के साथ मनरेगा की मजदूरी और शौचालय का पैसा दिलाने के नाम पर दस्तावेज लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी के मामले में एजेंसी संचालक और उसके सहयोगियों ने इंडसइंड बैंक को करीब 65 लाख और हीरो फिनकॉर्प कंपनी को करीब 5 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें…. कॉमेडियन ने कराई नसबंदी तो निकल पड़ी चीख, देखे वीडियो

पाटन थाना क्षेत्र में बाइक एजेंसी श्री सांई ऑटोमोबाइल्स के संचालक मोहित पैगवार ने अपने साथियों के साथ पाटन एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मोटरसाइकल बेची। जिनमे से कुछ लोगों से नगद पैसा लेकर मोटरसाइकल बेची गई पर ज्यादातर लोगों को अलग अलग बैंको से मोटरसाइकल फाइनेंस करा कर आरोपी ने बेचा। एजेंसी संचालक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने सहयोगियों के माध्यम से ग्रामीणों को मनरेगा का पैसा दिलाने और शौचालय का पैसा निकलवाने का लालच देकर उनसे मतदाता पत्र,आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज लिए और कागजों में दस्तखत करा कर उन्हे बिना बताए 94 लोगों के नाम पर मोटरसाइकल फाइनेंस करा दी गई, इस बात की जानकारी धीरे धीरे लोगों को तब लगी जब उनके खाते से पैसे कटना चालू हुए, जब लोगों ने इसकी शिकायत एजेंसी संचालक से की गई तो उसके द्वारा यह कहकर लोगों को बहला दिया गया की धोखे से पैसे कट गए है जल्दी ही खाते में वापिस आ जायेंगे, वहीं लोगों की शिकायत पर पुलिस ने इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की गई तो पता चला की जिस इंजन नंबर और चेचिस नंबर की गाड़ियां मुख्य डीलर से खरीदी गई थीं उनमें से किसी भी मोटरसाइकल का नम्बर मैच नहीं कर रहा है साथ ही आरोपी मोहित पैगवार द्वारा खरीदी गई 886 मोटरसाइकलो में से सैकड़ों मोटरसाइकलों का रजिस्ट्रेशन परिवहन कार्यालय में हुआ ही नहीं है जिसकी वजह से बहुत से ऐसे खरीददार जिन्होंने नगद पैसे देकर मोटासाइकल खरीदी थी उन्हें भी आजतक किसी प्रकार के दस्तावेज नही मिल सके हैं, इस धोखाधड़ी के मामले में एजेंसी संचालक और उसके सहयोगियों ने इंडसइंड बैंक को करीब 65 लाख और हीरो फिनकॉर्प कंपनी को करीब 5 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है, वहीं फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सहित करीब 150 लोगों की शिकायत के आधार पर अब पुलिस मोहित पैगवार, सचिन पांडेय, अंकित पटेल सहित अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur