MP में असिस्टेंट प्रोफेसर की स्थायी भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। असिस्टेंट प्रोफेसर की स्थायी भर्ती कराने की मांग को लेकर लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। आज नेट, सेट एवं पीएचडी धारियों ने प्रदर्शन किया और प्रदेश में सहायक प्राध्यापक भर्ती 2022 हेतु विज्ञप्ति जारी कराने को लेकर आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि पिछले कई सालों से सरकारी कॉलेजों में स्ठायी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती नहीं हुई है और प्रदेश में हजारों नेट/सेट एवं पीएचडी होल्डर शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी काफी समय से इनकी भर्ती की बात कर रहे हैं लेकिन अब तक इसे लेकर कोई विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है। इससे आक्रोशित अभ्यार्थियों ने लोक सेवा आयोग कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।