अमिताभ बच्चन ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, NFT Auction के बिड कलेक्शन में 5 लाख डॉलर की बोली

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट।  यदि आप महानायक, बिग बी यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैन हैं और उनके कलेक्शन को अपने घर लाना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए अच्छा है।  आप अमिताभ बच्चन के NFT (non fungible tockens) जरिये उनका कलेक्शन खरीद सकते हैं। अमिताभ बच्चन का NFT  1 नवम्बर से शुरू हो चुका है और इसने पहले ही दिन कलेक्शन की नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, कलेक्शन की नीलामी में 5.20  लाख डॉलर से ज्यादा के बिड मिले हैं।

देश और दुनिया में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, लोग आज भी उनकी आवाज, स्टाइल, एक्टिंग के दीवाने हैं, उनके बंगले के बाहर मुंबई में आज भी सैकड़ों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। प्राइवेट कंपनियां भी अमिताभ की इसी फैन फॉलोइंग के जरिये व्यापर करती हैं और लाभ कमाती हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....